Insecticides / Pesticides

  • Home
  • Insecticides / Pesticides
image

NIBRO

EMAMECTIN BENZOATE 1.9 EC

शिफारीश : यह एक आधुनिक प्रोडक्ट है जो सभी प्रकार की फसलो में , सभी प्रकार की इल्लीयों जैसे कपास में डेडु की इल्ली , फल छेदक , स्पोडोप्टेरा , हेलीयोथीस को मारनेवाला आदर्श जैविक किट नाशक है । इसके प्रयोग से लंबे समय तक फसल को इल्लीयो के प्रकोप से बचाता है ।

प्रमाण : २० मिली प्रति १५ लीटर पानी के साथ ।

पेकिंग : २० मिली , १०० मिली , २५० मिली , ५०० मिली , १ लिटर

image

CHILI CHILI

FIPRONIL 2.92 % EC

शिफारीश : यह कीटनाशक दिमक नियंत्रण उत्पाद है । यह सक्रिय संघटक एक दिमक और दुसरे के बीच स्थानांतरित हो जाता है । इसे केरोसीन के साथ भी मिलाया जा सकता है । इसको मीर्च , कपास में आनेवाले कीटो का नाश करने हेतु भी कीया जाता है

प्रमाण : २० से ३० मीली . प्रति १५ लीटर पानी के साथ ।

पेकिंग : २० मीली , १०० मीली , २५० मीली , ५०० मीली , १ लीटर

image
image
image

WHITO PLUS

BIFENTHRIN 10 % EC

शिफारीश : इसका प्रयोग कपास पर लगनेवाले डोडे की सूंडी एवं सफेद मख्खी के नियंत्रण हेतु कीया जाता है । धान में तना छेदक , पत्ता मोडक और हरी पत्ती का तेला के लिये भी किया जाता है ।

प्रमाण : ३५ से ४० मीली प्रति १५ लीटर पानी के साथ ।

पेकिंग : २० मिली, १०० मीली , २५० मीली , ५०० मीली , १ लीटर

image

CHINGAR

FIPRONIL 4 % + ACETAMIPRID 4 % SC

शिफारीश : चिंगार एक दोहरी क्रिया युक्त प्रोडक्ट है । यह सेंटल नर्वस सिस्टम और पेरिफेरल नर्वस सिस्टम दोनो को एकसाथ प्रभावीत करता है । इस प्रकार चिंगार का कीट तंत्रिका पर दोहरा प्रभाव पड़ता है । जिसके परिणाम स्वरुप कीट की तत्काल मृत्यु हो जाती है । चूसने वाले कीटों के सभी जीवन चक्र पर कार्य करके कींटो की संख्या को तुरंत कम करने की क्षमता इस प्रोडक्ट में है ।

प्रमाण : २० मिली प्रति १५ लीटर पानी के साथ ।

पेकिंग : १०० मीली , २५० मीली , ५०० मीली , १ लीटर

image
image
image

KORA - 10

ALPHACYPERMETHRIN 10 % SC

शिफारीश : यह एक नोन सिस्टेमीक कीटनाशक है । जो चबानेवाले और रस चूसनेवाले कीटों का नियंत्रण करता है । यह गैर - प्रणालीगत सिंथेटीक पाइरेर्थोइड है जिसमें त्वरित नोकडाउन कारवाई के साथ अवशिष्ट प्रभाव होता है और कीट को स्प्रे के सीधे संपर्क से नियंत्रित किया जाता है ।

प्रमाण : ८-१० मिली प्रति १५ लीटर पानी के साथ ।

पेकिंग : ५० मीली , १०० मीली , २५० मीली , ५०० मीली , १ लीटर

image

STACKOF

DIFENTHIURON 47 % + BIFENTHRIN 9.4 % SC

शिफारीश : यह एक अनुठा संयोजन उत्पाद है जिसमें दो मोड वाला डिफरन्ट कोम्बीनेशन प्रोडक्ट है । ज्यादातर इसे कपास और मिर्च में आनेवाली सफेद मख्खी के नियंत्रण के लिये इस्तेमाल किया जाता है

प्रमाण : २० मिली प्रति १५ लीटर पानी के साथ ।

पेकिंग : २५० मीली , ५०० मीली , १ लीटर

image
image
image

UJWALA GOLD

IMIDACLOPRID 70 % WG

शिफारीश : इमिडाक्लोप्रिड ७० प्रतिशत डब्लू , जी . का उपयोग कपास में आनेवाले चूसक किटों जैसे माहू तेला , चूरदा , धान में आनेवाले भूरे पीठ और सफेद पीठ के फुदको , भिन्डी में लगने वाले माहू तेला , चुरदा तथा खीरा के माहू व तेला की रोकथाम के लिए किया जाता है ।

प्रमाण : ३०-५० ग्राम प्रति एकड ।

पेकिंग : ५० ग्राम , १०० ग्राम , २५० ग्राम, ५०० ग्राम

image

OZON PLUS

THIAMETHOXAM 30 % FS

शिफारीश : यह कपास के फसल में होने वाले कीट जैसे तेला , माहु और सफेद मख्खी , ज्वार व मक्का की प्ररोह मख्खी , गेहूँ के दीमक , भिंडी के तेला , धान के चुरदा , हरा पत्ती का फुदका व चक्रिय मेगोट , सुरमुखी के तेला व चुरदा , सोयाबीन के तना मख्खी तथा मिर्च के चुरदा के बीज उपचार द्वारा नियंत्रण के लिए सिफारीश की जाती है ।

प्रमाण : २० मिली प्रति १५ लीटर पानी में

पेकिंग : १०० मिली , २५० मिली , ५०० मिली , १ लीटर

image
image
image

CRASPER

THIAMETHOXAM 25 % WG

शिफारीश : बडी संख्या में फसलों में चूसने कीड़े की विस्तृत श्रृंखला को नियंत्रित करने के लिए यह एक व्यापक स्पेक्ट्रम प्रणालीगत कीटनाशक है । यह पहली थियानोइकोटिनिल यौगिक है जो कीटनाशकों के नियोनिकोटिनोड्स वर्ग से संबंधित है आईपीएम कार्यक्रम में एपयोग के लिए एपयुक्त फायदेमंद कीड़ों के लिए सुरक्षित है ।

प्रमाण : ४०-५० ग्राम प्रति एकड ।

पेकिंग : १०० ग्राम , २५० ग्राम , ५०० ग्राम , १ किलो .

image

ATLANTIC

BIFENTHRIN 8 % SC

शिफारीश : यह एक प्रणालीगत पाइरेथ्रोइड कीटनाशक है । यह चाय और सेब में टछ मोस्किटो बग और रेड स्पाइडर धुन के नियंत्रण के लिए अनुसंसित है । सभी प्रमुख फसलों पर जैसिड , व्हाइंटफ्लाय , होपर , थ्रिप्स और एफिड्स को नियंत्रित करने में मदद करता है ।

प्रमाण : २३० से ३०० मीली . प्रति एकड ।

पेकिंग : १०० मीली , २५० मीली , ५०० मीली , १ लीटर

image
image
image

DREAMFEX SUPER

PROFENOFOS 40 % + CYPERMETHRIN 4 % EC

शिफारीश : इसका उपयोग गेहू के काला और भूरा विगलन , मक्का के पतों का अंगसारी और मृदरोमिल आसिता , धान का सहसामारी जवार , आलू , टमाटर , सेब , अंगूर , मिर्च , फूलगोभी , केला , अमरूद , मूंगफली व जीरा खेत की फसलो के फफूंद रोगों की रोकथाम के लिए किया जाता है ।

प्रमाण : २-३ मिली प्रति १ लीटर पानी में ।

पेकिंग : २५० मिली , ५०० मिली , १ लीटर , ५ लीटर

image

FIELD PANTHER

CYPERMETHRIN 25 % EC

शिफारीश : इस का उपयोग भिंडी के तना ओर फल छेदक व तेला तथा बैंगन के तना व फल छेदक , तेला इपीलेकना आदि कीटों की रोकथाम के लिए प्रयोग किया जाता है ।

प्रमाण : १-२ मिली प्रति १ लीटर पानी में ।

पेकिंग : १०० मिली , २५० मिली , ५०० मिली , १ लीटर, ५ लीटर

image
image
image

DREAM PRO

EMAMECTIN BENZOATE 5 % SG

शिफारीश : इमामेक्टिन बेन्जोयेट कपास की डोडे की सुंडियों , भिंडी की तना व फल छेदक , गोभी के हीरक पीठ पतगें , मिर्च के फल छेदक , चुरदा , धुन , बैंगन के तना व फल छेदक इल्ली , अरहर व फली छेदक की रोकथान के लिए सिफारिश की जाती है ।

प्रमाण : १०० ग्राम प्रति एकड ।

पेकिंग : १०० ग्राम , २५० ग्राम , ५०० ग्राम

image

DUREL - 505

CHLORPYRIPHOS 50 % + CYPERMETHRIN 5 % EC

शिफारीश : इस कीटनाशक का उपयोग कपास के माहु , तेला , चुरदा , सफेद मक्खी , अमेरिकन डोंडे की सूंडी , चितीदार डोडे की सूंडी , गुलाबी डोडे की सूंडी तम्बाकु की सूंडी तथा धान के तना छेदक व पता मोडक की रोकथाम के लिये किया जाता है ।

प्रमाण : ४००-६०० मिली . प्रति एकड ।

पेकिंग : २५० मिली , ५०० मिली , १ लीटर

image
image
image

DREAM EXPERT

ACETAMIPRID 20 % SP

शिफारीश : इस कीटनाथक का उपयोग चाय फसल के चुरदा , गुलाबी चुन , बैंगनी रंग का धुन , गहरे लाल रंग का धुन , लाल जाला बनाने वाली धुन , माहू इल्ली और हेलोपेल्टिस , कपास की फसल में सफेद मक्खी व डोडे की सुंडियां , मिर्च में मकडी व चुरदा , चना व अरहर में फली छेदक इल्ली , सोयाबीन में गर्डल बीटल , तना मक्खी व भवन ( मकान ) में दीमक की रोकथाम के लिए किया जाता है ।

प्रमाण : ३०-८० ग्राम प्रति एकड ।

पेकिंग : १०० ग्राम , २५० ग्राम , ५०० ग्राम

image

DREAMITE

NEEM SEED KERNEL BASED EC CONTAINING AZADIRACHLIN 0.15 % ( 1500 PPM ) MIN

शिफारीश : यह एक ब्रोड स्पेकट्रम जंतुनाशक प्रोडक्ट है । इस की सीफारीश कपास में आनेवाली मोलोमशी , थ्रिप्स , हरा चूसिया एवं गोबी में डायमंड बेक मोथ ( डीबीओम ) खानेवाली कीटको के नियंत्रण के लिये कीया जाता है ।

प्रमाण : २० मिली प्रति १५ लीटर पानी के साथ ।

पेकिंग : १०० मिली , २५० मिली , ५०० मिली , १ लिटर

image
image
image

JET

LAMBDACYHALOTHRIN 5 % EC

शिफारीश : यह प्रोडक्ट एक उमदा प्रकार की कीटनाशक है । इसका प्रयोग कपास , चावल , मूंगली , बैगन , गोभी , फूलगोभी , टमाटर आदि में आनेवाली बोलवर्म , लीफ रोलर , स्टेम बोरर , हिसपा , जैसिड , थ्रिप्स को रोकने मे इस्तेमाल किया जाता है ।

प्रमाण : १०० से २०० मीली . प्रति एकड ।

पेकिंग : २५० मीली , ५०० मीली , १ लीटर

image

FILPRON

FIPRONIL 5 % SC

शिफारीश : फिप्रोनिल ५ प्रतिशत एस . सी . कीटनाशक धान पर होने वाले तना छेटक , भूरा तना छेदक , हरी पती का फुदका , धान का पता लपेटक , गाल मिल , सफेद पीट वाला पौध फुदका , गोभ की मक्खी व डोडे की सुडी आदि कीटों की रोकथाम में प्रभावकारी है ।

प्रमाण : २५०-३०० मिली . प्रति एकड ।

पेकिंग : १०० मिली , २५० मिली , ५०० मिली , १ लीटर

image
image
image

URBAAN

CHLOROPYRIPHOS 20 % EC

शिफारीश : इस कीटनाशक का उपयोग धान के कर्कश रोमिल पर्ण वेलनक , पोंगा गाइ , तना छेदक , कपास के माहु , डोडे की सुंडी सफेद मक्खी , कजरा कीट , सब्जियों व फलों के कीटों की रोक थाम और दीमक से इमारतों व लकड़ी के वचाव एंव बीज शोधन व मिट्टी शोधन के लिये किया जाता है ।

प्रमाण : ७५० मिली - १ लीटर प्रति एकड ।

पेकिंग : २५० मिली , ५०० मिली , १ लीटर

image

DRIMBAN

CHLOROPYRIPHOS 50 % EC

शिफारीश : इसका प्रयोग भवन निर्माण के दौरान या दिमक की रोकथाम , कपास के छेदकों के नियंत्रण के लिए किया जाता है ।

प्रमाण : २००-५०० मिली . प्रति एकड ।

पेकिंग : २५० मिली , ५०० मिली , १ लीटर , ५ लीटर

image
image
image

MONO FIELD

MONOCROTOPHOS 36 % SL

शिफारीश : मोनो फिल्ड मोनोक्रोटोफोस पर आधारित ओर्गेनो फोस्फरस गृप का जंतुनाशक है । मोनो फिल्ड आंतरप्रवाही और संसर्ग प्रभावी जंतुनाशक है । इसमे सायकलो हेकझानोन मुख्य घटक है । चूसिया प्रकार की कीटको जेसे की थ्रिप्स , हरा तडतडीया , मोलोमशी का असरकारक नियंत्रण करता है ।

प्रमाण : ४०० से ५०० मिली प्रति एकड ।

पेकिंग : ५०० मिली , १ लिटर , ५ लिटर

image

DREAMPHAT

ACEPHATE 75 % SP

शिफारीश : कपास , गन्ना , सब्जीयो में आने वाले हर मच्छर , माहू , थ्रीप्स , जैसे रसचुसक किडो की रोकथाम के लीये ।

प्रमाण : १५०-२०० ग्राम प्रति एकड ।

पेकिंग : २५० ग्राम , ५०० ग्राम , १ किलो

image
image
image

FORCE MITE

ETHION 50 % EC

शिफारीश : इस कीटनाशक का उपयोग चाय की फसल के चुरदा , गुलाबी घुन , बैंगनी रेंग का धुन , महरे लाल रंग का धुन , लाल जाला बनाने वाली धुन , माहू इल्ली और हेलोपेल्टिस , कपास की फसल में सफेद मक्खी व डोडे की सुंडियां , मिर्च में मकड़ी व चुरदा , चना व अरहर में फली छेदक इल्ली , सोयाबीन में गर्डल बीटल , तना मक्खी व भवन ( मकान ) में दीमक की रोकथाम के लिए किया जाता है ।

प्रमाण : १ से २ मिली प्रति १ लीटर पानी में छिडकाव के लिए ।

पेकिंग : २५० मिली , ५०० मिली , १ लीटर

image

FIELD MASTER

LAMBDA CYHALOTHRIN 4.9 % CS

शिफारीश : यह एक केप्सुल ससपेन्शन सुत्रीकरण है । ईस की कपास में सुडिर्यां , भिंडी व टमाटर के फल छेदक ईल्ली , धान के तना छेदक व पत्ता मोहक , बैंगन के तना व फल छेदक ईल्ली , अंगूर के चुरदा व पिस्सु बीटल व मिर्च के चुरदा व फल छेदक के नियंत्रण के लिए सिफारीश की जाती है ।

प्रमाण : ३५ से ४० मिली प्रति १५ लीटर पानी के साथ ।

पेकिंग : २५० मिली, ५०० मिली, १ लिटर

image
image
image

DATA - 11

DELTAMETHRIN 11 % EC

शिफारीश : डाटा -११ का उपयोग कपास में डोडे की सुंडिया , टमाटर और भींडी में आनेवाले फल छेदक और धान में तना छेदक , पत्ता लपेट सुंडी , हरी पत्ती के फुदके एवं व्हर्ल मैगट और मिर्च में आनेवाले फल छेदक का नाश करने के लीये कीया जाता

प्रमाण : १०-१२ मिली प्रति १५ लीटर पानी के साथ ।

पेकिंग : १०० मीली , २५० मिली , ५०० मिली , १ लिटर

image

FIELDOXA

INDOXACARB 14.5 % SC

शिफारीश : इन्डोक्साकार्ब १४.५ प्रतिशत स्रान्ध धोल एक सम्पर्क व पेट में असर करनेवाला किटनाशक है जो कपास , टमाटर , मिर्च पातगोभी एंव तूर पर लगने वाले कीटों पर प्रभावकारी है ।

प्रमाण : १५० से २०० मिली प्रति एकड ।

पेकिंग : १०० मिली , २०० मिली , ५०० मिली , १ लिटर

image
image
image

FERARI - 80

FIPRONIL 80 % WG

शिफारीश : इसका उपयोग धान के तना छेदक व पती लपेट सुंडी , प्याज , अंगुर , तथा कपास में चूरदा और पात गोभी में हीरा पीठ पतंगा के नियंत्रण के लिये किया जाता है ।

प्रमाण : २० से २५ ग्राम प्रति एकड ।

पेकिंग : ५० ग्राम , १०० ग्राम , २५० ग्राम

image

DATA

DELTAMETHRIN 2.8 % EC

शिफारीश : यह प्रोडक्ट संपर्क और अंतर्ग्रहण द्वारा कीडो पर कार्य करता है । यह अक्षतंतु पे कार्य करने तंत्रिका संचरण को प्रभावित करता है । यह चबाने और चूसनेवाले कीटों के व्यापक स्पेक्ट्रम को नियंत्रण करता है ।

प्रमाण : २०० से ४०० मीली . प्रति एकड ।

पेकिंग : २५० मीली , ५०० मीली , १ लीटर

image
image
image

PAGER PLUS

ALPHACYPARMETHRIN 5 % WP

शिफारीश : इसका प्रयोग कपास में आनेवाले डोडे की सुंडी , टमाटर और भींडी में आनेवाले फल छेदक और धान में तना छेदक , पत्ता लपेट सुंडी , हरी पत्ती के फुदके एवं व्हर्ल मैगट और मिर्च में आनेवाले फल छेदक का नाश करने हेतु कीया जाता है ।

प्रमाण : ३५० से ४०० मीली . प्रति एकड ।

पेकिंग : २५० ग्राम , ५०० ग्राम

image

AMIGO

FIPRONIL 40 % + IMIDACLOPRID 40 % WG

शिफारीश : इसका उपयोग मुंगफली और गन्ने में लगनेवाले सफेद ग्रेब की रोकथाम के लिये कीया जाता है । यह प्रोडक्ट रसायण विज्ञान के दो मोड का एक संयोजन है जो कीटों ( प्रणालीगत और अंतर्ग्रहण / संपर्क ) के खिलाफ दोहरी कार्रवाई करता है । चूसनेवाले कीटों के खिलाफ इस्तेमाल कीया जा सकता है ।

प्रमाण : १७५ से २०० ग्राम प्रति एकड ।

पेकिंग : ४० ग्राम , १०० ग्राम , २५० ग्राम ,

image
image
image

FIEDGOR

DIMETHOATE 30 % EC

शिफारीश : एकवर्षीय , बहुवर्षीय , चौडी पती , तथा घास खरपरवारों को चाय एंव नान - क्राप क्षेत्र मे नियंत्रित करता है ।

प्रमाण : २६०-१२०० मिली . प्रति एकड ।

पेकिंग : २५० मिली , ५०० मिली , १ लीटर

image

PAULO

DIAFENTHIURON 50 % WP

शिफारीश : यह एक बहुपयोगी किटनाशक है । इसकी सीफारीश कपास में लगने वाले सफेद मख्खी , माहो , चूरदा , तेला तुा पत्ता गोभी में लगनेवाले हिरक पतंगी , मीर्ची में आनेवाली मकडीयों , बैंगन में आनेवाली सफेद मख्खी और इलायची में आनेवाले चूरदा और वृन्त सेदक की रोकथाम के लिये कीया जाता है ।

प्रमाण : २५ से ३० ग्राम प्रति १५ लीटर पानी के साथ ।

पेकिंग : २५० ग्राम , ५०० ग्राम , १ कि.ग्रा .

image
image
image

FIELDOR

IMIDACLOPRID 30.5 % SC

शिफारीश : इमिडैक्लोप्रिड ३०.५ प्रति . एस . सी . का प्रयोग इमारत निमार्ण के दौरान अथवा बाद में दीमकों की रोकथाम के लिए तथा कपास के माहू , तेला व चुरदा तथा धान मे भूरे पीठ के फुदकों की रोकथाम के लिए किया जाता है ।

प्रमाण : ५०-१०० मिली . प्रति एकड ।

पेकिंग : १०० मिली , २५० मिली , ५०० मिली , १ लीटर

image

D - MIDA

IMIDACLOPRID 17.8 % SL

शिफारीश : डी - मीडा ऐक आंतरप्रवाही कीटनाशक है । डी - मीडा का प्रयोग माहु , चुरदा , तेला , सफेद मक्खी , फुदके , दीमक आदी रस चुसनेवाले ऐवं कूछ अन्य कींटो की रोकथाम के लीए किया जाता है । फसले : कपास , चावल , मिर्च , गन्ना , आम , प्यास , लहसुन ऐवं सभी प्रकार की सब्जीयो के लीऐ ।

प्रमाण : ०. ५ से १ मी . ली . प्रति लिटर पानी मे छीडकाव किया जा सकता है ।

पेकिंग : १०० मिली , २५० मिली , ५०० मिली , १ लीटर

image
image
image

CRASPER SUPER

THIAMETHOXAM 75 % SG

शिफारीश : थायोमेथोक्साम ७५ % भार / भार एस.जी. की सिफारीश मुंगफली , चावल , गन्ने , धान और कपास की फसलो एवं अन्य फसलो पर लगनेवाले निम्नलिखित कीटो की रोकथाम के लिए किया जाता है । प्राथमिक उपचार से पौधेको बहेतर बनाता है और अधिक उपज की प्राप्ती होती है ।

प्रमाण : ५ से ८ ग्राम प्रति १५ लीटर पानी के साथ ।

पेकिंग : १०० ग्राम , २५० ग्राम , ५०० ग्राम ,

image

QUIN - 25

QUINALPHOS 25 % EC

शिफारीश : यह एक ओर्गेनो - फोस्फेटिक कीटनाशक है । कपास और स्टेम बोरर , पत्ती फोल्डर , हरी पती होपर , चावल पर बोलवर्म के खिलाफ अच्छा असरकारक विषाक्त है ।

प्रमाण : ५०० से ६०० मिली प्रति एकड ।

पेकिंग : २५० मिली , ५०० मिली , १ लीटर

image

ALPHA - STOP

ALPHANMETHRIN 10 % EC

शिफारीश : यह एक जैविक टेकनोलोजी रीसर्च प्रोडक्ट है , जो अति शक्तिशाली कीटको के लिए प्रभावी है । इसका इस्तेमाल कपास में आनेवाली सभी प्रकार की इल्लियों की रोकथाम के लिये किया जाता है ।

प्रमाण : १०० से १५० मिली प्रति एकड ।

पेकिंग : २५० मिली , ५०० मिली , १ लिटर

image
image
image

DREAMFORCE

CHLORPYRIPHOS 10 % GR

शिफारीश : यह एक व्यापक स्पेकट्रम कीटनाशक है जिसका इस्तेमाल मच्छर , धर की मक्खीयों , कोकरोच और कई अन्य कीडो की रोकथाम के लिये किया जाता है ।

प्रमाण : ७५ से १५० ग्राम प्रति १५ लीटर पानी के साथ ।

पेकिंग : १ कि.ग्रा , ३ कि.ग्रा .

image

LAXY

CYPERMETHRIN 10 % EC

शिफारीश : कपास में आनेवाले डोडे की सुंडी , जैसीड ( तेला ) और चुरदा , भिंडी और बेंगन में आनेवाले अंकुर और फल छिद्रक और सिफारीश की गई अन्य कीडो की रोकथाम के लिये उपयोग कीया जाता है ।

प्रमाण : २५० से ४०० मीली प्रति एकड ।

पेकिंग : २५० मीली , ५०० मीली , १ लीटर

image
image
image

KINGDOM

INDOXACARB 15.8 % EC

शिफारीश : यह एक गैर प्रणालीगत कीटनाशक है । बोलवर्म , पिंक बोलवर्म , स्पोटेड बोलवर्म , कटवर्म जैसे कीटों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है और कुछ सब्जियां जैसे कपास , सेब , आर फल , आलू , आदि फसल में आनेवाली कीटोना नाश करता है ।

प्रमाण : १५ से २० मीली प्रति १५ लीटर पानी के साथ ।

पेकिंग : १०० मीली , २५० मीली , ५०० मीली , १ लीटर

image

REVOLT

PROPARGITE 57 % EC

शिफारीश : यह प्रोडक्ट माइटस के खिलाफ फसलो को तत्काल सुरक्षा प्रदान करता है । इसके अनुप्रयोग के तुरंत बाद धुन की गतिविध बंध हो जाती है । यह प्रमुख माइट्स एंजाइम सिस्टम के साथ हस्तक्षेप करता है । यह एक एकीकृत कीट प्रबंधक के लिये उपयुक्त है ।

प्रमाण : ३०० से ३५० मीली . प्रति एकड ।

पेकिंग : १०० मीली , २५० मीली , ५०० मीली , १ लीटर

image
image

CARTOR - 50

CARTAP HYDROCLORIDE 50 % SP

शिफारीश : यह एक व्यापक स्पेक्ट्रम संपर्क और पेट कीटनाशक है । यह भुखमरी के कारण खाने और मरने से कीड़ों को नयिंत्रति करता है । यह कपास और अन्य फसलों में बहुत कम खुराक के माध्यम से सफेद फ्लाई और जैसडि को नयिंत्रति करने के लएि उपयोग कयिा जाता है लेकनि रेडडेनगि के कारण अक्सर इसका उपयोग नहीं करता है । यह चावल की फसल और हीरे की पीठ के स्टेम बोरर और पत्ती रोलर को नयंत्रति करता है ।

प्रमाण : १५०-२०० ग्राम प्रति एकड ।

पेकिंग : २५० ग्राम , ५०० ग्राम , १ किलो

image

FIELDTOP

CARTAP HYDROCLORIDE 4 % GR

शिफारीश : इस कीटनाशाक का उपयोग धान की फसल के तना छेदक , पर्ण मोडक तथा भ्रमर मक्खी कीटों की रोकथाम के लिए किया जाता है ।

प्रमाण : ८-१०कि . ग्राम प्रति एकड ।

पेकिंग : १ किलो , ५ किलो

image
image
image

NEEM POWER

NEEM SEED KENEL BASED EC CONTACTING AZADIRACHTIN 1 % ( 10000 PPM ) MIN .

शिफारीश : यह एक संरक्षणात्मक और जडमूल से रोगो का नाश करनेवाला फफूंदीनाशक है । सभी तरह की फफूंद के सामने बहु उपयोगी साबीत होता है । इ.सी संयोजन की कम्पेरीजन में पाक के लीए सुरक्षीत है ।

प्रमाण : २० से ३० मीली प्रति १५ लीटर पानी के साथ।

पेकिंग : २५० मीली , ५०० मीली , १ लीटर

image

NEEM CARE

NEEM SEED KENEL BASED EC CONTACTING AZADIRACHTIN 0.3 % ( 300 PPM ) MIN .

शिफारीश : यह एक संरक्षणात्मक और जडमूल से रोगो का नाश करनेवाला फफूंदीनाशक है । सभी तरह की फफूंद के सामने बहु उपयोगी साबीत होता है । इ.सी संयोजन की कम्पेरीजन में पाक के लीए सुरक्षीत है ।

प्रमाण : ४० से ५० मीली प्रति १५ लीटर पानी के साथ ।

पेकिंग : ५०० मीली , १ लीटर

image
image
image

FENTA-50

PHENTHOATE 50% EC

शिफारीश : फैंटा-५० का फसल के कीटों पर व्यापक प्रभाव पड़ता है, विशेष रूप से सब्जियों, चावल, कपास, दालौ आदि पर चबाने और छेदने-चूसने वाले कीटों की एक विस्तृत श्रृंखला के खिलाफ। फैंटा -५० में तेज तीखी गंध होती है जो वयस्कों के लिए विकर्षक के रूप में कार्य करती है। पतंगे जिनके कारण अंडे देने से रोका जा सकता है।

प्रमाण : ३५-४० मीली प्रति पम्प.

पेकिंग : २५० मीली, ५०० मीली, १ ली.

image

RAMODIS

CHLORANTRANILIPROLE 4.3% + ABAMECTIN 1.7% SC

शिफारीश : रामोडिस कपास और सब्जी की फसलों को चूसने वाले और लेपिडोप्टेरा कीड़ों से उत्पन्न खतरों से बचाने के लिए एक भरोसेमंद उपाय प्रदान करता है। मिर्च, बैंगन, कपास, मूंगफली, सोयाबीन और चना जैसी सब्जियों के लिए बहुत प्रभावी है। अपनी अत्याधुनिक प्लिनाज़ोलिन तकनीक के माध्यम से, यह कीटों की एक विस्तृत श्रृंखला के खिलाफ कुशल सुरक्षा प्रदान करता है, फसल की पैदावार और समग्र गुणवत्ता में वृद्धि देता है।

प्रमाण : ८-१० ग्राम प्रति पम्प.

पेकिंग : ५० मीली, १०० मीली,

image
image
image

TOLLSTAR

TOLFENPYRAD 15% + BIFENTHRIN 7.5% SE

शिफारीश : सभी प्रकार के रस चूसक कीटों को नियंत्रित करता है। यह जल्द ही अवशोषित होकर अधिक समय तक रस चूसने वाले कीटों जैसे थ्रिप्स, एफिड्स, जैसिड्स, पॉड बोरर, डीबीएम आदि का भी प्रभावशाली नियंत्रण करता है। इसका उपयोग कपास, मिर्च, फूलगोभी, पत्तागोभी धान तथा अन्य फसलों में कीटों के नियत्रंण के लिये होता है।

प्रमाण : २५-३० मीली प्रति पम्प.

पेकिंग : २५० मीली, ५०० मीली, १ ली.

image

WHITO-Z

PYRIPROXYFEN 10% + BIFENTHRIN 10% EC

शिफारीश : वाइटो झेड योगिक है। जिसमें कीट विद्धि रोधक व एक अन्तःप्रवाही कीटनाशक है। यह संयोजक उत्पाद कपास में सफेद मक्खी कीट की रोकथाम के लिये बहु-कार्यवाही नियंत्रण प्रदान करती है। यह सीधे भ्रण चरण के कीटो को समाप्त करती है साथ ही प्रजनन क्षमता को भी बाधित करता है। पायरिपरोक्सीफेन मे बाइफेनथरिन का मिश्रण वयस्क सफेदीमक्खी को भी समाप्त करता है, अर्थात यह उत्पाद दोनो चरणो पर पूर्ण रोकथाम प्रदान करती है। यह कीटो की वृद्धि को भी रोकता है।

प्रमाण : २०-२५ मीली प्रति पम्प.

पेकिंग : २० मीली, १०० मीली, २५० मीली, ५०० मीली, १ ली.

image
image
image

POKAR

PROFENOFOS 40% + FENPYROXΙΜΑΤΕ 2.5% EC

शिफारीश : पोकार यह एक प्रभावी संयोगी कीटनाशक है, इसका प्रयोग मिर्च के चुरदा, लालचिंचडी तथा छेदक के नियंत्रण हेतु है। जिसका उपयोग गुलाब, कपास, मिर्ची में दो धब्बों वाली स्पाइडर माइट के नियंत्रण हेतु किया जाता है।

प्रमाण : ३० मीली प्रति पम्प.

पेकिंग : २५० मीली, ५०० मीली, १ ली.

image

KUNGFU

TOLFENPYRAD 15%EC

शिफारीश : कुंगफू को कीटों की एक विस्तृत श्रृंखला जैसे हॉपर, एफिड्स, डायमंडबैक मोथ, तंबाकू कैटरपिलर, बग, स्केल कीडे, साइला, थ्रिप्स, बोरर, लीफ माइनर, माइट्स आदि और सब्जियों, फलों, खेतों पर कुछ फंगल रोगों को नियंत्रित करने के लिए विकसित किया गया है। कुंगफू को थ्रिप्स, जैसिड्स, एफिड्स आदि जैसे चूसने वाले कीटों पर उपयोग के लिए अनुमोदित किया गया है।

प्रमाण : ४० मीली प्रति पम्प.

पेकिंग : २५० मीली, ५०० मीली, १ ली.

image
image
image

UDAAN

DINOTEFURAN 15% + PYMETROZINE 45% WG

शिफारीश : उड़ान का उपयोग थ्रप्स, ब्राउन प्लांट हॉपर, ग्रीन लीफ हॉपर, व्हाइट बैक्ड प्लांट हूपर में अपनी दोहरी क्रिया के साथ फसल को विनाशकारी कीट से बचाने में मदद करता है जो सभी कृषि रसायनों के खिलाफ उच्च प्रतिरोध विकसित करता है।

प्रमाण : ८-१० ग्राम प्रति पम्प.

पेकिंग : ५० ग्राम, १०० ग्राम, २५० ग्राम, ५०० ग्राम.

image

SOMWA

CYANTRANILIPROLE 19.8% + THIAMETHOXAM 19.8% FS

शिफारीश : सोमवा का उपयोग कटवर्म, स्टेमबोरर, शूट फ्लाई और एफिड्स बीज उपचार के लिए किया जाता है। इसे बुआई से पहले बीजों पर लगाया जाता है और यह जड़ों द्वारा तुरंत ग्रहण कर लिया जाता है और जाइलम प्रणाली के माध्यम से पौधे में ऊपर की ओर बढ़ता है, जिससे जमीन के ऊपर कीड़ों की एक विस्तृत श्रृंखला को नियंत्रित किया जाता है। कीटनाशक को जड क्षेत्र के आसपास की मिट्टी में भी वितरित किया जाता है, जिससे मिट्टी में पैदा होने वाले कीड़ों से सुरक्षा मिलती है।

प्रमाण : १५-२० मीली प्रति पम्प.

पेकिंग : २० मीली, १०० मीली, २५० मीली, ५०० मीली, १ ली.

image
image
image

ANTIM

THIAMETHOХАМ 12.6% + LAMBDACYHALOTHRIN 9.5% ZC

शिफारीश : अंतिम प्रणालीगत संपर्क और पेट गतिविधि कीटनाशक के रूप में काम करता है। यह जड़ों और पत्तियों द्वारा तेजी से अवशोषित होता है। अंतिम बॉलवर्म एफिड बडवर्म फूल फीडर फल छेदक चना फली छेदक बालों वाले जैसिड्स एफिड्स थ्रिप्स व्हाइट फ्लाई आदिं जैसे चूसने वाले कीड़ों के लिए उत्कृष्ट को नियंत्रित करता है। अंतिम का उपयोग कपास, जीरा, मूंगफली, मिर्च में किया जाता है।

प्रमाण : ३५ मीली प्रति पम्प .

पेकिंग : २५० मीली, ५०० मीली, १ ली.

image

DREAMFOS

ETHION 40% + CYPERMETHRIN 5% EC

शिफारीश : ड्रीमफॉस एक व्यापक स्पेक्ट्रम कीटनाशक है जिसका उपयोग कपास, चावल, मक्का, सब्जियों और फलों के पेड़ों जैसी फसलों में कीटों की एक विस्तृत श्रृंखला को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। ड्रीमफॉस विभिन्न प्रकार के कीटों के खिलाफ प्रभावी है, जिनमें एफिड्स, व्हाइटफ्लाइज़, और थ्रिप्स, कैटरपिलर, बीटल और माइट्स शामिल हैं।

प्रमाण : ३०-३५ मीली प्रति पम्प.

पेकिंग : २५० मीली, ५०० मीली, १ ली.

image
image
image

KORA-G

CHLORANTRANILIPROLE 18.5% SC

शिफारीश : कोरा-जी धान और गन्ने जैसी फसलों में अपनी अनूठी क्रिया के साथ प्रभावी और लंबी अवधि की सुरक्षा प्रदान करता है। कोरा- जी धान की फसल को तना बेधक और पत्ती मोड़ने वाले कीट से और गन्ने की फसल को प्रारंभिक तना बेधक और शीर्ष बेधक से बचाता है। कोरा-जी का उपयोग उड़द, कपास, गन्ना, टमाटर, चावल, पत्तागोभी, बैंगन, भिंडी, मक्का, मिर्च, मूंगफली, सोयाबीन में किया जाता है।

प्रमाण : ५-१० मीली प्रति पम्प.

पेकिंग : ३० मीली, ६० मीली, १५० मीली.

image

ALPHA-10

ALPHACYPERMETHRIN 10% SC

शिफारीश : आल्फा १० एक घरेलू कीटनाशक है जिसे विशेष रूप से कॉकरोच, खटमल, मच्छर, मक्खियाँ आदि जैसे आम कीों को नियंत्रित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका उपयोग इनडोर और आउटडोर दोनों छिड़काव अनुप्रयोगों के लिए किया जा सकता है।

प्रमाण : ८-१० मीली प्रति पम्प.

पेकिंग : ५० मीली, १०० मीली, २५० मीली, ५०० मीली.

image
image
image

ANCHOR

SPINOSAD 45% SC

शिफारीश : एन्कर एक जैविक कीटनाशक है, जो प्राकृतिक रूप से प्राप्त उत्पाद है। भिंडी, पत्तागोभी, मिर्च, बैंगन, चाय, लाल चना, चना में प्रतिरोधी हेलिकोवर्षा के नियंत्रण के लिए एन्कर का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है। अंगूर, बैंगन, मूंगफली, सोयाबीन आदि एफिड्स, जैसिड्स शूट और फ्रूट बोरर गर्डल बीटल सेमीलूपर अमेरिकन बॉलवर्म डायमंड बैंक मोथ पॉड पर शक्तिशाली नियंत्रण देते हैं। बोरर की क्रिया की एक अनूठी पद्धति है जो अन्य सभी ज्ञात कीट नियंत्रण उत्पादों से भिन्न है।

प्रमाण : ५-७ मीली प्रति पम्प.

पेकिंग : ७ मीली, ७५ मीली

image

DONET

IMIDACLOPRID 70% WG

शिफारीश : डोनेट का उपयोग पत्ती / पौधे हॉपर, एफिड्स, थ्रिप्स और सफेद मक्खियों सहित चूसने वाले कीड़ों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। यह मिट्टी के कीड़ों, दीमकों और काटने वाले कीड़ों की कुछ प्रजातियों के खिलाफ भी प्रभावी है। डोनेट का उपयोग बीज ड्रेसिंग के रूप में, मिट्टी उपचार के रूप में और चावल, कपास, अनाज, मक्का, शुगरबीट, आलू, सब्जियां, खट्टे फल, अनार फल और गुठलीदार फल जैसी विभिन्न फसलों में फोइलर उपचार के रूप में किया जा सकता है।

प्रमाण : ८-१० ग्राम प्रति पम्प.

पेकिंग : ५० ग्राम, १०० ग्राम, २५० ग्राम, ५०० ग्राम.

image
image
image

UMANG

FLONICAMID 50% WG

शिफारीश : उमंग के अवशिष्ट नियंत्रण से रोग संचरण और लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है, जिससे पौधों के स्वास्थ्य में वृद्धि होती है। उमंग व्यापक स्पेक्ट्रम और नियंत्रण की सबसे लंबी अवधि के साथ एफिड्स, जैसिड्स, थ्रिप्स, व्हाइटफ्लाई जैसे चूसने वाले कीटों को नियंत्रित करता है।

प्रमाण : ५-१० ग्राम प्रति पम्प.

पेकिंग : ५० ग्राम, १०० ग्राम, २५० ग्राम, ५०० ग्राम.

image

ATAL

PYMETROZINE 50% WG

शिफारीश : अटल एक विश्व स्तरीय तकनीक है जो ब्राउन पैडी हॉपर पर तत्काल और प्रभावी नियंत्रण देती है। अटल में प्रणालीगत और ट्रांसलैमिनर क्रिया होती है जो लंबे समय तक नियंत्रण देती है। यह अंडे देने की क्षमता को रोकती है।

प्रमाण : १०-१५ ग्राम प्रति एकड.

पेकिंग : १०० ग्राम, २५० ग्राम, ५०० ग्राम, १ किग्रा.

image
image
image

FLUDEL

FLUBENDIAMIDE 8.33% + DELTAMETHRIN 5.56% SC

शिफारीश : फ्लुडेल सूत्रीकरण में ८३.३ ग्राम फ्लुबेनडीएमीड और ५५.६ ग्राम डेल्टा मेथ्रिन सक्रिय संघटक प्रति किलोग्राम सूत्रीकरण होता है जो कि फ्लुबेनडीएमीड के ९० ग्राम डेल्टा मेथ्रिन सक्रिय संघटक के ६० ग्राम प्रति लीटर सूत्रीकरण के बराबर होता है। फ्लुडेल सूत्रीकरण का उपयोग छोले और ककड़ी बीटल में फली छेदक और ककड़ी में फल मक्खी के नियंत्रण के लिए एक पत्तेदार स्प्रे के रूप में किया जाता है।

प्रमाण : १०-१५ मीली प्रति पम्प.

पेकिंग : १०० मीली, २५० मीली, ५०० मीली.

image

SHIVASTRA ++

LUFENURON 5.4% EC

शिफारीश : सिवास्त्र प्लस प्लस एक कीट वृध्दी रोधक है जो कि कईटिन निर्माण में बाधा पहुंचाता है। यह इल्लियों को एक अवस्था से दूसरी अवस्था में बदलने से रोकता है तथा इस प्रकार लये क्यूटिकल को बन्ने नहीं देता। इसकी सिफारिश पत्ता गोभी के हीरक पतंगे, उर्द में फली छेदक तथा मिर्च में फल छेदक की रोकथाम के लिए की जाती है।

प्रमाण : २०-२५ मीली प्रति पम्प.

पेकिंग : १०० मीली, २५० मीली, ५०० मीली, १ ली.

image
image
image

BLACK BELT

FLUBENDIAMIDE 19.92% + THIACLOPRID 19.92% SC

शिफारीश : ब्लेक बेल्ट घुलनशील सान्द्रन मे ९९.२ ग्राम फ्लुबेनडा ईअमाईड और ९९.२ ग्राम सक्रिय तत्व प्रति किलो। फारमुलेशन में समाविष्ट हैं, जो २४० ग्राम फ्लुबेनडा ईअमाईड और थायाक्लोप्रिड सक्रिय तत्व प्रति लीटर फारमुलेशन के बराबर है। ब्लेक बेल्ट का उपयोग मिर्च में आनेवाले चुरदा तथा फल छेदक; धान में आने वाले पीला तना छेदक और पत्ता की रोकथाम के लिए जाता है।

प्रमाण : १० मीली प्रति पम्प.

पेकिंग : १०० मीली, २५० मीली, ५०० मीली.

image

CARTER

FLUBENDIAMIDE 3.5% + HEXACONAZOLE 5% WG

शिफारीश : कार्टर उपयोग धान में तना छेदक, पत्ती मोडक कीटों और शीथ ब्लाइट और शीथ रॉट जैसी बीमारियों के नियंत्रण के लिए करता है।

प्रमाण : १०-१५ प्रति पम्प.

पेकिंग : ५० ग्राम, १०० ग्राम, २५० ग्राम

image
image
image

LION POWER

ACEPHATE 50% + BIFENTHRIN 10% WDG

शिफारीश : लायन पावर का उपयोग कपास की फसल पर लीफ हॉपर, एफिड, थ्रिप्स और बॉलवर्म के नियंत्रण के लिए किया जाता है।

प्रमाण : ३०-३५ ग्राम प्रति पम्प.

पेकिंग : ५०० ग्राम, १ किग्रा.

image

EMROD

CHLORANTRANILIPROLE 9.3% + LAMBDACYHALOTHRIN 4.6% ZC

शिफारीश : एमरोड एक कीटनाशक है। इसकी सिफारिश अरहर की फसल पर फली भेदक और कपास की फसल पर सुंडियों की रोकथाम के लिए की जाती है। घूप और नमी से दूर किसी हवादार जगह में खाध पदार्थ व चारो से अलग ताला लगाकर रखें।

प्रमाण : ८०-१०० मीली प्रति एकड.

पेकिंग : २५० मीली, ५०० मीली, १ ली.

image
image
image

TENZA

AZADRACHTIN 1% EC (10000 PPM)

शिफारीश : टेन्झा एक बहुउपयोगी अन्र्तप्रवाही बीजोपचार कीटनाशक है। जिसकी सिफारिश मक्का की फसल पर लगने वाले तने की मख्खी, तना छेदक, कर्तन कीट और माहो की रोकथाम के लिए की जाती है।

प्रमाण : २०-२५ मीली प्रति पम्प.

पेकिंग : १०० मीली, २५० मीली, ५०० मीली, १ ली.

image

VOLEX

CHLORANTRANILIPROLE 8.8% + THIAMETHOXΑΜ 17.5% SC

शिफारीश : वोलेक्ष एक अन्तरप्रवाही कीटनाशक है। इसकी सिफारिश मिट्टी में ड्रेचिंग के इस्तेमाल के लिए टमाटर की फसल पर लीफमाइनर, सफेद मक्खीं तथा फल भेदक और धान की फसल पर तना छेदक, पत्ता मोडक, हरा फुदका की रोकथाम के लिए कि जाती है। मधुमक्खियों के लिए विषाक्त है। यदि फसल में मधुमक्खियों की क्रियशीलता दिखाई दे तो इस कीटनाशक का छिडकाव नहीं करें। कीटनाशक का छिडकाव इस प्रकार करें जिससे कि छिडकाव की बूंदे अवशेष हवा द्वारा खरपतवारों में झाडियों की पुष्प अवस्था एवं फसलो के पुष्प आने की अवस्था में नही जाने पाए। फूल वाली फसलो में फूल आने के १५ दिन पहले और फूल बनने के अंत तक स्प्रे नहीं करें। इस कीटनाशक को फसल पर दिन में मधुमक्खियों के सक्रिय विचरण करने के समय इस्तेमाल नही करें और इस कीटनाशक का इस्तेमाल सावधानी से करें जिससे कि हवा / धूल द्वारा फसल के क्षेत्र में इस कीटनाशक का फैलाव नही हों। उत्पाद पानी के सुक्ष्म जीव के लिए विषाक्त है।

प्रमाण : ८०-१०० मीली प्रति एकड.

पेकिंग : १०० मीली, २५० मीली, ५०० मीली.

image
image
image

CLOUD

CLOTHIANIDIN 50% WDG

शिफारीश : क्लाउड व्यापक स्पेक्ट्रम कीटनाशक है। यह आसानी से अवशोषित हो और इसमें अच्छी ट्रांसलैमिनर क्रिया होती है। जाता है, अधिकांश रसायनों के साथ संगत, जड़ों के माध्यम से

प्रमाण : ८-१६ ग्राम प्रति पम्प.

पेकिंग : १०० ग्राम, २५० ग्राम, ५०० ग्राम.

image

DREAM PHOSE

ALLUMINUM PHOSPHIDE 56% (F) TABLET

शिफारीश : ड्रीम फोस राइस वीविल, खपरा बेटल, रेड फ्लावर बेटल, राइस मोथ, के खिलाफ अत्यधिक प्रभावी है। दलहन बेटल पूरे अनाज और बीजों को भी मिल्ड उत्पादों पर स्टोर करता है।

प्रमाण :

पेकिंग : १० ग्राम.

image
image
image

COCKER KILL

IMIDACLOPRID 2.15% GEL

शिफारीश : इस जेल की सिफारीश अमेरिकन एवं जरमन कॉकरोचों के घरों में असरदार नियंत्रण के लिये की गयी है। कॉकरोच इस जेल की तरफ आकर्षित होते हैं और इसको खाते ही मर जाते हैं। इसका उपयोग बहुत सुविधाजनक है ।

प्रमाण :

पेकिंग : १५ ग्राम.

image

FLY QUITE

IMIDACLOPRID 0.5% RB

शिफारीश : फ्लाइ क्विट का इस्तेमाल रंग के रुप में मक्खि प्रजनन / आराम करने के जगहों में और आसपास के स्थानों में, मुर्गी पालन जैसे आवास सुविधाएं, डेअरी, पिंगपीज्, बुचडखानों, कचरा डंप और उसके डिब्बे, खाद्य प्रसंस्करण संयंत्रों और अन्य औद्योगिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों की जगहों में तथा आसपास इस्तेमाल किया जा सकता है। फ्लाइ क्विट का इस्तेमाल रंग के रुप में मनुष्य के निवासों के बाहरी क्षेत्रों में किया जा सकता है।

प्रमाण :

पेकिंग : ५० ग्राम.

image
image
image

CLOTHRIN

LAMBDA CYHALOTHRIN 10% WP

शिफारीश : यह एक व्यापक स्पेक्ट्रम कीटनाशक है। जिसका इस्तेमाल मच्छर, धर की मक्खीयों, कोकरोच और कई अन्य कीडो की रोकथाम के लिये किया जाता है।

प्रमाण : ६२.५ ग्राम प्रति ६ ली. पानी मे

पेकिंग : ६२.५ ग्राम.

image

Deltin

DELTAMETHRIN 1.25% ULV

शिफारीश : इसका प्रयोग कपास में आनेवाले डोडे की सुंडी, टमाटर और भींडी में आनेवाले फल छेदक और धान में तना छेदक, पत्ता लपेट सुंडी, हरी पत्ती के फुदके एवं व्हर्ल मैगट और मिर्च में आनेवाले फल छेदक का नाश करने हेतु कीया जाता है ।

प्रमाण : १५-२० मीली प्रति पम्प.

पेकिंग : १०० मीली, २५० मीली, ५०० मीली

image
image
image

LATINO

PYRIPROXYFEN 10% EC

शिफारीश : पाइरिप्रोक्सीफेन १०% ईसी एक कीट वृद्धि नियामक और पाइरेथ्रोइड का एक संयोजन है। यह संयोजन उत्पाद कपास की फसल में सफेद मक्खी कीट का बहु-कार्यात्मक नियंत्रण प्रदान करता है। यह सीधे तौर पर कीट के निमफल चरण को मारता है और साथ ही पाइरिप्रोक्सीफेन की वृद्धि नियामक गतिविधि के कारण वयस्क कीट की प्रजनन क्षमता को रोकता है। बिफेन्थिन मिलाने से वयस्क सफेद मक्खी कीट नष्ट हो जाती है, जिससे सफेद मक्खी की दोनों अवस्थाओं पर पूर्ण नियंत्रण हो जाता है। यह कीट को आगे बढ़ने से भी रोकता है।

प्रमाण : १००-१५० मीली प्रति एकड.

पेकिंग : २५० मीली, ५०० मीली, १ ली.

image
image